Entertainment

सामने आया ‘हीरामंडी’ का जबरदस्त ट्रेलर, इस दिन स्ट्रीम होगी सीरीज

Share

अपनी जबरदस्त पीरियड ड्रामा कहानियों के लिए मशहूर फिल्म डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने हमेशा से ही ग्रैंड अंदाज में इन कहानियों को पर्दे पर दिखाया है। पूरे बॉलीवुड में शायद ही कोई ऐसा फिल्म डायरेक्टर होगी जो उनके लेवल तक किसी फिल्म को पेश करने की सोच पाया है। वहीं एक बार फिर से संजय लीला भंसाली अपनी एक और दमदार फिल्म को दर्शकों के लिए लेकर आ रहे हैं। जिसकी झलका हाल ही में जारी किए गए ‘हीरामंडी’ के ट्रेलर में दिखी है। ‘हीरामंडी’ भंसाली का पहला ओटीटी शो होने वाला है, जिससे लोगों को काफी उम्मीद है।

आपको बता दें जब यह बात सामने आई है कि संजय लीला भंसाली, नेटफ्लिक्स के साथ मिलकर कोई वेब सीरीज लेकर आने वाले हैं, तभी से दर्शकों में इसे देखने की उत्सुक्ता बढ़ने लगी है। ‘हीरामंडी’ से अबतक सामने आए हर प्रमोशनल मैटेरियल ने लोगों में इस बात को पक्का कर दिया है कि इस सीरीज में पूरी कारीगरी से सजे ग्रैंड सेट्स, शानदार गेटअप और कलाकारों की बेहतरीन एक्टिंग की मदद से इस कहानी को तैयार किया गया है। हाल ही में ‘हीरामंडी’ का ट्रेलर जारी किया गया है, जिसे देखने के बाद आप भी कहेंगे कि भंसाली ने एक बार फिर से स्क्रीन पर जादू कर दिया है।

फिल्म डायरेक्ट संजय लीला भंसाली ने जब ‘हीरामंडी’ के बारे में अनाउंसमेट की थी, तो इस दौरान उन्होंने एक लािन का इस्तेमाल किया था, जिसमें उन्होंने कहा था कि ‘जहां तवायफें रानियां थीं’। इससे यह साफ हो गया था कि ‘हीरामंडी’ में सभी मुख्य महिला किरदार तवायफें ही रहने वाली है। आपको बता दें ‘हीरामंडी’, की कहानी बंटवारे से पहले के लाहौर की है। जो पहले लाहौर के एक इलाके का नाम हुआ करता था, जो मुगलों के दौर में अपनी तवायफों के लिए जाना जाता था।

जानकारी के अनुसार इस शो में सोनाक्षी सिन्हा, मनीषा कोइराला, अदिति राव हैदरी, ऋचा चड्ढा, शरमीन सहगल और संजीदा शेख जैसी मशहूर एक्ट्रेसेज तवायफों की किरदार निभाने वाली हैं। यह कहानी उस दौर की है जब भारत अपनी आजादी के लिए लड़ाई के मुकाम पर थी। ब्रिटिश राज के खिलाफ हिन्दुस्तानियों की लड़ाई कामयाब होने ही वाली है। एक देश के दो हिस्से होने वाले थे। लेकिन पावरफुल लोगों के रहमोकरम पर जिंदगी बसर करने वाली यह तवायफें कई हिस्सों में बंटने वाली थी कि शायद कोई उन्हें गिन भी न पाएं। और ऐसे में शाही अंदाज में जिंदगी जीती आईं इन औरतों को अपना वजूद बचाने के लिए एक अलग ही लड़ाई लड़नी है। ऐसी ही दिलचस्प कहानी है ‘हीरामंडी’ की।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button