ChhattisgarhPolitics

छत्तीसगढ़ में ईडी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

Share

रायपुर. छत्तीसगढ़ में ईडी कार्रवाई के खिलाफ कांग्रेसियों ने ईडी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया और रमन सरकार में हुए घोटालों की जांच की मांग की. विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, सहकारिता बैंक के अध्यक्ष पंकज शर्मा समेत बड़ी संख्या में कांग्रेसियों ने ढोल नंगाड़ों के साथ भाजपा के खिलाफ की नारेबाजी की. वहीं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा गया.

कांग्रेस प्रवक्ता सुशील आनंद शुक्ला ने कहा, छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के खिलाफ भाजपा ने सेंट्रल एजेंसियों को उतारा है. सरकार के कामकाज और मुख्यमंत्री की लोकप्रियता से घबराई भाजपा दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. प्रदेश के निर्वाचित नेता, कारोबारी के बाद अब किसी भी स्तर के लोगों पर ईडी दबाव बना रही है, लेकिन भाजपा के कार्यकाल में हुए हजारों करोड़ के घोटालों की जांच नहीं की जा रही है. इसके विरोध में हम एकजुट होकर ईडी को ज्ञापन सौंपने आए हैं. इससे कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है. आगामी चुनाव में कांग्रेस 75 पार के नारे के साथ चुनाव जीतकर आने वाली है.

ईडी की साजिश समझ चुकी है जनता : ढेबर
महापौर एजाज ढेबर ने कहा, ईडी कांग्रेसियों पर दबाव बनाने का प्रयास कर रही है. प्रदेश के लोगों को बिना किसी तथ्य के बदनाम करने के उद्देश्य से काम किया जा रहा है. मुझे जांच के बहाने बदनाम किए. मेरे परिवार को बदनाम किए हैं. अब ईडी की साजिश लोगों तक उजागर हो चुकी है. किसी को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button