Madhya Pradesh

BJP नेता ने नाबालिग से डलवाया वोट, एफआईआर दर्ज

Share

मध्यप्रदेश में 7 मई मंगलवार को तीसरे चरण का मतदान संपन्न हुआ. तीसरे चरण में एमपी की लोकसभा सीट में भी मतदान हुआ.अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, वीडियो चुनाव की गंभीरता और गोपनीयता पर सवाल खड़े कर रहा है.गुरुवार को एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया. इसमें मध्यप्रदेश के भोपाल (Bhopal) के बैरसिया में लोकसभा चुनाव के दौरान एक नाबालिग लड़का वोट डालते हुए दिखाई दे रहा है.

बताया जाता है कि वोट डालने वाला लड़का भारतीय जनता पार्टी (BJP) के जिला पंचायत सदस्य विनय मेहर का बेटा है. वह मंगलवार को मतदान के दौरान अपने पिता के साथ मतदान केंद्र पर गया और ईवीएम (EVM) पर अपने पिता का वोट डाला.कथित तौर पर इस 14 सेकंड के वीडियो को बीजेपी नेता के फेसबुक पेज पर शेयर किया गया.

कांग्रेस नेता कमलनाथ के मीडिया सलाहकार ने यह वीडियो एक्स पर पोस्ट किया. वीडियो में लड़का अपने पिता के साथ पोलिंग बूथ में है. वीडियो में वह बीजेपी के चुनाव चिन्ह कमल से जुड़ा ईवीएम की बटन दबाते हुए दिखाई दे रहा है.इस मामले पर सवाल उठे हैं कि, मतदान केंद्र में मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत कैसे दी गई? और पिता को अपने बच्चे को पोलिंग बूथ में ले जाने की इजाजत दी गई? चुनाव आयोग ने अब तक इस वीडियो पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

वीडियो जिले के अधिकारियों दो दिया गया है.जिला कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी और संबंधित किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button