Uncategorized

छत्तीसगढ़ की 3 लोकसभा सीटों के लिए आज हो रहा है मतदान

Share

छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान राजनीतिक दृष्टिकोण से काफी अहम है। आज 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीट में चुनाव होने जा रहा है। इनमें राजनांदगांव लोकसभा सीट पर सबकी निगाहें टिकी हुई है क्योंकि कांग्रेस के टिकट पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं। भूपेश का मुकाबला भाजपा नेता व मौजूदा सांसद संतोष पांडेय से है।

दूसरे फेज में छत्तीसगढ़ की तीन लोकसभा सीटों के लिए आज वोटिंग जारी है। पहले फेज में 19 अप्रैल को केवल एक सीट बस्तर लोकसभा पर वोटिंग हुई थी। आज 26 अप्रैल को महासमुंद, राजनांदगांव और कांकेर लोकसभा सीट पर वोट डाले जाएंगे। निर्वाचन आयोग की तैयारी पूरी है। निर्वाचन आयोग ने अपील की है कि नागरिक अपने मतदान का इस्तेमाल करें। लोगों से अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की है। दूसरे फेज के लिए बुधवार को चुनाव प्रचार थम गया था। राजनांदगांव लोकसभा सीट पर सभी की निगाहें हैं। इस सीट से पूर्व सीएम भूपेश बघेल चुनाव लड़ रहे हैं।

राजनांदगाव, महासमुंद, कांकेर लोकसभा सीटों के लिए आज वोटिंग हो रही है। इसके लिए कुल 6565 मूल मतदान केंद्र और 2 सहायक मतदान केंद्र बनाए गए हैं। निर्वाचन आयोग का कहना है कि पिछले लोकसभा चुनाव से इस बार 7 फीसदी मतदाता बढ़े हैं। महासमुंद में 17 प्रत्याशी मैदान में हैं। राजनांदगाव में 15 और कांकेर लोकसभा सीट में 9 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button