ChhattisgarhCrime

दुबई में बैठे घोटाले के मास्टरमाइंड का ममेरा भाई गिरफ्तार

Share

रायपुर। महादेव बैटिंग एप घोटाले में यूपी एसटीएफ की लखनऊ इकाई ने 25 अप्रैल को बड़ी कार्रवाई करते हुए दो शातिरों को गिरफ्तार किया। इनमें से एक आरोपी दुबई में बैठे घोटाले के मास्टरमाइंड का ममेरा भाई है जिसको महादेव गेमिंग बुक कंपनी का इंडिया हेड बनाया था। हजारों करोड़ की ठगी में जो सिम इस्तेमाल किए गए वह इन दोनों आरोपियों ने ही दुबई भेजे थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ लखनऊ के विभूतिखंड थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। दोनों से लंबी से पूछताछ की गई। जिसमें कई बड़े खुलासे हुए हैं।

एसटीएफ के एएसपी विशाल विक्रम सिंह ने बताया कि यूपी के देवरिया जिले के गौरी बाजार सोना लक्षमण निवासी अभय सिंह और इकौना जगत माझा के संजीव सिंह को शहीद पथ सर्विस लेन से गिरफ्तार किया गया है, जो महादेव बेटिंग एप घोटाले से जुड़े है। दुबई में बैठे घोटाले के मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर, रवि उप्पल, शुभम सोनी और अभिषेक सिंह हैं।गिरफ्तार अभय सिंह, दुबई में बैठे घोटाले के मास्टरमाइंड अभिषेक सिंह के मामा का लड़का है। उसने अभय को कंपनी का इंडिया हेड बनाया था। अभय और संजीव ने 2021 से अब तक 32 फर्जी कंपनियां बनाईं। इन कंपनियों के नाम से 4 हजार कारपोरेट सिम कार्ड खरीदे। इन सिमों को अभिषेक को भेजे। उन लोगों ने इन नंबरों का इस्तेमाल कर व्हाट्सएप व टेलीग्राम पर ग्रुप बनाए और गेमिंग के नाम पर ठगी को अंजाम दिया। आरोपी अभय सिंह का बैंक खाता मुंबई पुलिस पहले ही सीज कर चुकी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button