Miscellaneous

Breast Cancer पर चौंकाने वाला दावा, भारत में भी बढ़ा खतरा

Share

Breast Cancer : स्तन कैंसर अब दुनिया का सबसे आम और जानलेवा कैंसर बन चुका है. भारत में भी इसका खतरा बढ़ रहा है. अनुमान है कि साल 2040 तक ये बीमारी हर साल दस लाख लोगों की जान लेने लगेगी. ये दावा लैंसेट कमिशन की एक नई रिपोर्ट में किया गया है.

इसके अलावा, 2020 में, दुनिया भर में औसतन 12 में से 1 महिला को 75 साल की उम्र से पहले स्तन कैंसर का पता चलने का जोखिम था, और यह घटना बढ़ रही है, शोधकर्ताओं ने पाया।

शोधकर्ताओं के अनुसार, यह अनुमान लगाया गया है कि स्तन कैंसर के मामले 2020 में 2.3 मिलियन से बढ़कर 2040 तक 3 मिलियन से अधिक हो जाएंगे, जिससे निम्न और मध्यम आय वाले देश (एलएमआईसी) “असमान रूप से प्रभावित” होंगे। टीम ने कहा कि 2040 तक इस बीमारी से होने वाली मौतें प्रति वर्ष दस लाख होंगी।

अध्ययन के निष्कर्ष द लैंसेट कमीशन जर्नल में प्रकाशित हुए थे।

लेखकों ने लिखा, “यह न तो स्वीकार्य है और न ही अपरिहार्य है क्योंकि अभी की गई कार्रवाई से भविष्य में होने वाले कई कैंसरों को रोका जा सकता है।”

ज्ञान की कमी, जैसे मेटास्टैटिक स्तन कैंसर से पीड़ित महिलाओं की अज्ञात संख्या, जिसमें कैंसर अन्य भागों में फैलता है, प्रभावी कार्रवाई को रोकना जारी रखता है।

आयोग के लेखकों ने कहा कि अन्य लागतों के साथ स्तन कैंसर से जुड़ी पीड़ा के पैमाने को अच्छी तरह से मापा नहीं गया है, समाज और नीति निर्माता केवल “हिमशैल का टिप” देखते हैं।

ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण-
हेल्थ एक्सपर्ट्स की मानें तो खानपान की गलत आदतें और बिगड़ी हुई लाइफस्टाइल और कुछ जेनेटिक कारणों के ब्रेस्ट कैंसर हो सकता है. ब्रेस्ट कैंसर होने पर कुछ आम लक्षण आपको दिख सकते हैं.

-ब्रेस्ट में गांठ
-ब्रेस्ट का साइज बढ़ना
-ब्रेस्ट में दर्द
-निपल्स में जलन होना
-निपल्स से डिस्टार्च होना
-निपल्स पर दानें या लालिमा
-स्तन में गर्मी होना

अक्सर लोगों को लगता है कि ब्रेस्ट कैंसर की समस्या सिर्फ महिलाओं को हो सकती है, लेकिन ऐसा नहीं है ये परेशानी पुरुषों में भी हो सकती है. ऐसे में ऊपर दिए गए लक्षणों के दिखने पर तुरंत सतर्क हो जाएं और डॉक्टर को दिखाएं और तुरंत उपचार शुरू करें. साथ ही साथ लाइफस्टाइल में बदलाव करें.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button