Madhya PradeshPolitics

मेरी कमलनाथ से बात हुई है, वे कांग्रेसी थे और रहेंगे – जीतू पटवारी

Share

मध्य प्रदेश : लोकसभा चुनाव से पहले मध्य प्रदेश में कांग्रेस पार्टी के भीतर हलचल बढ़ी हुई है. पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व सीएम कमलनाथ के भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने की अटकलें तेज हैं. वहीं अब प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का खंडन किया है.

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ के खिलाफ कॉन्स्पीरेसी चल रही है. उन्होंने आगे कहा कि सर्वविदित है हर अखबार, मीडिया और सोशल मीडिया की ओर से भारतीय जनता पार्टी में जो जाने को लेकर कुचक्र चलाया गया था.

उन्होंने आगे कहा कि मीडिया का दुरुपयोग कैसे किया जाता है किसी व्यक्ति की इतने सालों की निष्ठा पर कैसे सवाल खड़े किए जाते हैं, यह इसका एक यह उदाहरण है. उन्होंने दावा किया कि अभी मेरी कमलनाथ से बात हुई है, उन्होंने कहा है कि जीतू जो बातें मीडिया में आ रही है सब भ्रम है.

मध्य प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि कमलनाथ ने उनसे अपनी भावनाएं साझा की हैं. उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेसी था हूं और रहूंगा. लोकतंत्र में हार जीत लगी रहती है. हर परिस्थिति में उन्होंने दृढ़ता के साथ कांग्रेस के विचार के साथ जीवन जिया है और आगे भी कांग्रेस के विचारों के साथ अंतिम सांस तक जीवन जिएंगे.’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button