NationalPolitics

BJP ने लिखी संदेशखाली घटना की स्क्रिप्ट, ममता बनर्जी का बड़ा दावा

Share

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने संदेशखाली में अशांति भड़काने का आरोप बीजेपी पर लगाया है. सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि, संदेशखाली में जो हिंसा घटी है, इसे कराया गया था…सबसे पहले, उन्होंने ED भेजा और फिर ईडी के मित्र, भाजपा ने कुछ मीडियाकर्मियों के साथ संदेशखालि में प्रवेश किया और मीडिया ने हंगामा करना शुरू कर दिया.” ममता बोलीं कि, “संदेशखाली में एक भी महिला ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है और उन्होंने ही पुलिस को इस संबंध में स्वत: संज्ञान लेने का निर्देश दिया था,”

वहीं बीजेपी ने सीएम ममता के आरोपों पर पलटवार करते हुए राज्य सरकार पर महिलाओं के खिलाफ अपराध में मिलीभगत करने का आरोप लगाया. न्यूज एजेंसी PTI के मुताबिक, उत्तर 24 परगना के संदेशखालि में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. टीएमसी के एक प्रतिनिधिमंडल ने भी क्षेत्र का दौरा किया, जिसमें तीन मंत्री शामिल थे.

इस बीच, भाजपा की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सात मार्च को पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में स्थित बारासात में महिला रैली को संबोधित करने की उम्मीद है. वहीं सुप्रीम कोर्ट पश्चिम बंगाल के संदेशखाली गांव में हुई हिंसा की अदालत की निगरानी में सीबीआई या एसआईटी से जांच कराने की मांग वाली जनहित याचिका पर सोमवार को सुनवाई करेगा.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button