National

देश से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे: अमित शाह

Share

Naxalite Encounter: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कांकेर मुठभेड़ को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कल छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। जब से मोदी प्रधानमंत्री बने हैं तब से नक्सलवाद और आतंकवाद के खिलाफ भाजपा सरकार ने लगातार अभियान चलाया है।

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार बनने के बाद उस अभियान में और गति आई है। 2014 से हमने कैंप लगाना शुरू किया। 2019 के बाद कम से कम 250 कैंप लगाए गए हैं। शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ में तीन महीने के अंदर 80 नक्सली मारे गए हैं। 125 से ज्यादा गिरफ्तार किए गए हैं। तीन महीने में 150 से ज्यादा नक्सलियों ने सरेंडर किया है। मुझे पूरा विश्वास है कि यह आगे भी जारी रहेगा।

उन्होंने कहा कि बहुत कम समय के अंदर प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हम देश से नक्सलवाद को उखाड़ फेंकेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में बड़ी संख्या में नक्सली मारे गए हैं। इस ऑपरेशन को अपनी जांबाजी से सफल बनाने वाले सभी सुरक्षाकर्मियों को बधाई देता हूं और जो वीर पुलिसकर्मी घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

नक्सलवाद विकास, शांति और युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का सबसे बड़ा दुश्मन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र के नेतृत्व में हम देश को नक्सलवाद के दंश से मुक्त करने के लिए संकल्पित हैं। सरकार की ऑफेंसिव नीति और सुरक्षा बलों के प्रयासों के कारण आज नक्सलवाद सिमट कर एक छोटे से क्षेत्र में रह गया है। जल्द ही छत्तीसगढ़ और पूरा देश पूरी तरह नक्सल मुक्त होगा।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button