Chhattisgarh

भगवान परशुराम की दुर्ग शोभायात्रा में शामिल हुए हजारों विप्र जन

Share

रायपुर : राष्ट्रीय सर्व ब्राह्मण समाज द्वारा घोषित भगवान परशुराम पखवाड़ा के अंतर्गत पूरे प्रदेश में शोभा यात्रा का धूमधाम से आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में दुर्ग ब्राह्मण समाज द्वारा अग्रसेन भवन से आयोजित भव्य शोभायात्रा में प्रदेश के सभी ब्राह्मण समाज पूरे जोश खरोश के साथ शामिल हुए ।

शोभा यात्रा अग्रसेन भवन से गाजे बाजे के साथ स्टेशन रोड, इंदिरा मार्केट, सदर, गंजपारा होते हुए ब्राह्मण समाज भवन में भोजन प्रसादी के साथ समापन हुआ। यात्रा के दौरान फरसा और तलवार के साथ समाज के लोगों का शस्त्र शौर्य प्रदर्शन आकर्षण का केंद्र रहा, वहीं भगवान परशुराम जी की झांकी , सुसज्जित घोड़े, बग्गी, पंथी नृत्य, धुमाल बैंड, व डीजे ने शोभायात्रा की शान बढ़ा दिया था ।

रास्ते भर विभिन्न संगठन व समाज के लोगों ने स्थान स्थान पर पुष्प वर्षा की । पुष्प माला, शरबत ,मीठा ,जूस ,आइसक्रीम के साथ स्वागत किया । महापौर धीरज बाकलीवाल ने अपने पार्षदों सहित जोरदार स्वागत किया । शोभायात्रा में मुख्य रूप से कार्यक्रम प्रभारी सुरेंद्र शर्मा, सर्व ब्राह्मण समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललित मिश्रा, स्वामी ज्योतिर्मयानंद सरस्वती , राष्ट्रीय महासचिव शशिकांत तिवारी, उप प्रांत अध्यक्ष लेखमणि पांडे, प्रदेश सांस्कृतिक अध्यक्ष जेपी शर्मा, राष्ट्रीय युवा मंच महासचिव विक्रांत शर्मा , राष्ट्रीय प्रवक्ता पीयूष पांडे ,प्रदेश सचिव नीरज शर्मा ,राकेश शुक्ला, अजय जोशी, युवराज शर्मा, नीतीश शुक्ला, भिलाई अध्यक्ष लक्ष्मीकांत तिवारी, शिवाकांत तिवारी, अभिषेक पांडे, जितेंद्र तिवारी, हेमंत तिवारी , लेख नारायण तिवारी, मोलेश तिवारी, जितेंद्र शुक्ला ,रविंद्र त्रिपाठी, नंदकिशोर शर्मा , श्याम शर्मा, प्रहलाद मिश्रा, नवीन शर्मा, अजय मिश्रा, राम लोचन तिवारी, देवेश मिश्रा, रवि तिवारी ,राकेश दुबे ,हनुमान शर्मा, सुमन पांडे, मंजरी दुबे, ज्योति शर्मा , रामलोचन तिवारी, राहुल पंडित, डॉ गोविंद दीक्षित, बंटी शर्मा सहित प्रदेश भर से हजारों की संख्या में विप्रोजन शामिल हुए।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button