National

Swine Flu : राजस्थान में स्वाइन फ्लू का अलर्ट, जयपुर में मिले 17 मरीज

Share

Swine Flu : राजस्थान में गर्मी बढ़ने के साथ ही स्वाइन फ्लू और लेप्टोस्पायरोसिस के मामले भी तेजी से बढ़ने लगे हैं. अब तक जयपुर में स्वाइन फ्लू के 17 और श्रीगंगानगर में 21 सक्रिय मामले सामने आ चुके हैं हैं, जबकि 10 जिलों में लेप्टोस्पायरोसिस के 32 केस मिले हैं. इस आंकड़े ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की चिंता बढ़ा दी है, जिसके चलते शनिवार को राजधानी जयपुर में बढ़ी बैठक भी हुई है.

राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि जयपुर और श्रीगंगानगर में स्वाइन फ्लू के जो मामले सामने आए हैं वे हल्के थे और उन मरीजों को अस्पताल में भर्ती करने की कोई आवश्यकता नहीं थी. वहीं राजस्थान स्वास्थ्य विभाग के निदेशक डॉ. रवि प्रकाश माथुर ने कहा, ‘शुक्रवार को हमने 424 टेस्ट किए थे, जिनमें से केवल 7 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. ये सभी 7 माइल्ड लक्षण वाले मरीज हैं, जिनका इलाज घर पर ही संभव है. हम राज्य-स्तरीय बैठकें करते रहते हैं. संवेदनशील समूह को इससे बचने के लिए मास्क पहनना चाहिए और यात्रा करने से बचना चाहिए. अगर समस्या लंबे समय तक बनी रहती है, तो उन्हें जांच करानी चाहिए.’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button