National

सरस्वती मूर्ति विसर्जन में दो समुदायों में पथराव, दर्जनों घायल

Share

बिहार । माता सरस्वती की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान शुक्रवार की रात लोदीपुर में दो समुदायों में जमकर पथराव की घटना हुई। पथराव में दोनों समुदायों के दो दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। पथराव की घटना तब हुई जब तहबलपुर मंडल टोला की प्रतिमा लोदीपुर मुस्लिम टोला से गुजरते हुए लोदीपुर मैदान पहुंच रही थी।

तभी मुस्लिम टोले से पथराव शुरू हो गया। पथराव में सरस्वती माता की प्रतिमा भी क्षतिग्रस्त हो गई। अचानक शुरू हुए पथराव से विसर्जन जुलूस में शामिल लडक़े ब्यहि पथराव करने लगे। देखते ही देखते दोनों समुदायों के लोग काफी संख्या में जमा हो गए। फिर जमकर पथराव शुरू हो गया। क्रीं दो घण्टे तक अराजक स्थिति बनी रही।

दो समुदाय आपस में भिड़े
इस दौरान मूर्ति विसर्जन को लेकर दरभंगा जिले में भी बवाल हो गया. यहां विसर्जन के दौरान दो समुदाय आपस में भिड़ गए. जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात की गई है. वहीं जिला अधिकारी राजीव रौशन ने बताया कि “बहेड़ा थाना अंतर्गत मूर्ति विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच झड़प हो गई. अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर स्थिति को नियंत्रण में लिया. इसमें शामिल लोगों की पहचान की जा रही है. दो समुदायों के बीच पथराव हुआ है. फिलहाल किसी के घायल होने की सूचना नहीं है. कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button