Chhattisgarh

बेटा के जुएं की‌ लत ने मां बाप को बनाया कर्जदार, मामला पहुचा थाना

Share

भिलाई : जुएं की‌ लत के कारण अपने बेटे को सूदखोर से बचाने के लिए एक पिता द्वारा अपनी भिलाई इस्पात संयंत्र से प्राप्त रुपये में से पैतिस लाख रुपये कर्जदारों को देने के बावजूद नंदलाल नामक एक सूदखोर द्वारा एक लाख रुपये देकर एक लाख अस्सी लाख रुपये वसुलने के‌ बावजूद पांच लाख रुपये और देने के लिए बेटे पुष्प कुमार को धमकाया जा रहा था।

Oplus_131072

तब ऐसी स्थिति में माँ‌ द्वारा थाना प्रभारी छावनी से मिलकर उन्हें जिला पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र शुक्ल के नाम से आवेदन पत्र सौपकर उनसे कार्यवाही की मांग की। बेटे पुष्प कुमार को जुएं की‌ लत थी। जिसके कारण उसने कई लोगों से रुपये उधार ले लिया था। रुपये वापस न कर पाने पर जब कर्जदारों द्वारा घर आकर बेटे के साथ गाली गलौज , मारपीट किया जाने लगा तो मजबूर होकर पिता द्वारा अपने भिलाई इस्पात संयंत्र से सेवानिवृती से मिले‌ रुपये में से पैतिस लाख रुपये कर्जदारों को‌ दे दिया गया।

इसके बावजूद नंदलाल नामक कर्जदार द्वारा एक लाख रुपये देकर एक लाख अस्सी हजार रुपये लेने के बाद जब पांच लाख रुपये की और मांग की जाने लगी तो ऐसी स्थिति में मां द्वारा अपने बेटे बचाने हेतु बेटे के साथ छावनी थाना जाकर जिला पुलिस अधीक्षक डॉ जितेंद्र शुक्ल‌ को दिया जाने वाले आवेदन पत्र को थाना प्रभारी छावनी को देकर न्याय की गुहार लगाई। इस सम्बन्ध में थाना प्रभारी छावनी द्वारा माँ को शीघ्र कार्यवाही का‌ आश्वासन दिया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button