New Delhi

लोकसभा चुनाव से पहले AAP को झटका, मंत्री राजकुमार आनंद ने दिया इस्तीफा

Share

मंत्री राजकुमार आनंद ने इस्तीफा देने के बाद आम आदमी पार्टी पर कई गंभीर आरोप लगाये. उन्होंने भ्रष्टाचार पर पार्टी की नीति पर भी सवाल उठाये. उन्होंने कहा, मैं भ्रष्टाचार पर पार्टी की नीतियों से सहमत नहीं हूं. दिल्ली के मंत्री पद और आप से इस्तीफा देने के बाद राज कुमार आनंद ने कहा, आम आदमी पार्टी का जन्म भ्रष्टाचार से लड़ने के लिए हुआ था, लेकिन आज पार्टी भ्रष्टाचार के दलदल में फंस गई है. मेरे लिए मंत्री पद पर काम करना मुश्किल हो गया है. मैंने इस्तीफा दे दिया है. मंत्री पद से और पार्टी से क्योंकि मैं इस भ्रष्टाचार से अपना नाम नहीं जोड़ सकता.

राज कुमार आनंद ने कहा, दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल से कनेक्शन इसलिए हुआ क्योंकि उन्होंने कहा था ‘राजनीति बदलेगी तो देश बदलेगा’. आज राजनीति नहीं बदली है लेकिन राजनेता बदल गए हैं. मैंने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेज दिया है.

दिल्ली के समाज कल्याण मंत्री और आम आदमी पार्टी के पद से अपने इस्तीफे पर राज कुमार आनंद ने कहा, मैं समाज का बदला चुकाने के लिए मंत्री बना हूं. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, आप में दलितों का सम्मान नहीं होता है. उन्होंने आगे कहा, जब दलित प्रतिनिधित्व की बात हो रही है तो मैं ऐसी पार्टी का हिस्सा नहीं बनना चाहता जो पीछे हटती हो. मैं किसी पार्टी में शामिल नहीं हो रहा हूं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button