Politics

बस्तर में बोले राहुल गांधी- हम एक झटके में गरीबी को मिटा देंगे

Share

Lok Sabha Election : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज छत्तीसगढ़ के बस्तर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र के नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि लाखों लोग कोरोना के कारण मरे. हर प्रदेश से गरीब लोग घर वापस लौटे… दिल्ली (केंद्र) की सरकार ने कोई मदद नहीं की, किसी की भी मदद नहीं की. पूरा का पूरा फायदा 2-3 अरबपतियों को दे देते हैं… हिंदुस्तान में 22 लोग हैं जिनके पास उतना ही धन है जितना 70 करोड़ हिंदुस्तानी लोगों के पास है… पीएम मोदी 24 घंटा इन 22-25 लोगों की मदद करते रहते हैं.”

बस्तर में जनसभा को संबोधित करते हुए सार्वजनिक बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा, “हम आपकी जिंदगी बदलना चाहते हैं, हम आपकी मदद करना चाहते हैं. अगर नरेंद्र मोदी करोड़पतियों को पैसा दे सकते हैं, तो कांग्रेस वह पैसा गरीबों को दे सकती है और इसलिए हम एक नई नीति महालक्ष्मी ला रहे हैं.” जिसे चुनाव जीतने के तुरंत बाद लागू किया जाएगा.

राहुल गांधी ने महालक्ष्मी योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) से हम हर परिवार में एक महिला का चयन करेंगे, और हमारी सरकार उन्हें प्रति माह 8,500 रुपये देगी और एक साल में हम इन महिलाओं को कुल 1 लाख रुपये देंगे. उन्होंने कहा कि हम एक झटके से हिंदुस्तान से गरीबी को मिटा देंगे. राहुल गांधी ने आगे कहा कि आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि देश में 22 लोगों के पास उतनी ही संपत्ति है जितनी देश के 70 करोड़ लोगों के पास है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button