ChhattisgarhPolitics

राष्‍ट्रपति मुर्मू रायपुर पहुंचीं, राज्यपाल और सीएम बघेल ने एयरपोर्ट पर किया स्वागत

Share

रायपुर। राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर रायपुर पहुंच गई हैं. राष्ट्रपति के साथ उनकी बेटी इतिश्री भी पहुंची हैं. रायपुर एयरपोर्ट पर पहुंचते ही राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और मेयर एजाज ढेबर ने राष्‍ट्रपति मुर्मू का स्वागत किया. इसके साथ ही एयरपोर्ट पर राष्ट्रपति को गॉड ऑफ ऑनर दिया गया. यह पहला मौका है कि जब राष्ट्रपति अपनी बेटी के साथ किसी यूनिवर्सिटी और धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होंगी.

इसके बाद राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु राजधानी के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ मंदिर पहुँची। यहाँ उन्होंने भगवान जगन्नाथ, बलभद्र जी तथा सुभद्रा जी के दर्शन किये। यहाँ उन्होंने देशवासियों की सुख-समृद्धि एवं निरंतर प्रगति की कामना की।

राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा कार्यक्रम
राष्‍ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रायपुर में आज जगन्‍नाथ मंदिर में दर्शन और आरती कार्यक्रम में शामिल होंगी. इसके पश्‍चात वे विधान सभा रोड, सड्डू स्थित ब्रम्‍हकुमारी संस्‍थान के शांति सरोवर रिट्रीट सेंटर में ‘सकारात्‍मक परिवर्तन का वर्ष’ कार्यक्रम का शुभारम्‍भ करेंगी. अपराह्न में राष्‍ट्रपति मुर्मू महंत घासीदास स्‍मारक संग्रहालय का भ्रमण करेंगी. रात्रि विश्राम राजभवन, रायपुर में होगा.

दूसरे दिन यानि 01 सितम्‍बर, 2023 को बिलासपुर के गुरू घासीदास विश्‍वविद्यालय के 10वें दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी. बिलासपुर से लौटने के बाद वे राजभवन, रायपुर में जनजातीय समूहों के साथ चर्चा करेंगी.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button