Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे पीएम नरेंद्र मोदी, ट्रैफिक पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

Share

रायपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2 दिवसीय छत्तीसगढ़ के दौरे पर आने वाले हैं। वे 23 और 24 अप्रैल को छत्तीसगढ़ में रहेंगे। छत्तीसगढ़ में अब दूसरे चरण का लोकसभा चुनाव होना है। 26 अप्रैल को राजनांदगांव, कांकेर और महासमुंद लोकसभा सीटों के लिए चुनाव कराए जाएंगे। पीएम मोदी के प्रवास को देखते हुए यातायात पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। साथ ही कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।

प्रधानमंत्री मोदी फ्लाईट का आगमन
दिनांक 23.04.2024 को फ्लाईट नंबर 6E801,6E885,6E2362, 6E979, UK798, 6E7216, 6E7249, 6E5049/47HN व 6E2794/287J
दिनांक 24.04.2024 को फ्लाईट नंबर 6E669, 6E5073, UK794, 6E2191, 6E6219, 6E6521 व 6E6219 से प्रस्थान करने वाले यात्री रूट डायवर्सन का
PM VISIT 2 DAY CG : ध्यान रखते हुए अतिरिक्त समय लेकर घर से निकले एवं निम्नानुसार वैकल्पिक मार्ग का उपयोग कर आवागमन कर सकते है

  1. माना विमानतल जाने के लिए पचपेड़ीनाका चौक से धमतरी रोड होकर माना कैम्प से पुराने टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।
  2. जी.ई. रोड से सेरीखेड़ी होकर नया रायपुर प्रवेश मार्ग से जैनम भवन मार्ग से पुराना टर्मिनल में अपना वाहन पार्क कर विमानतल में प्रवेश कर सकेंगे।

दिनांक 23 अप्रेल 2024 को माननीय प्रधानमंत्री, भारत सरकार का छ.ग. राजभवन में रात्रि विश्राम कार्यक्रम प्रस्तावित है। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 23 अप्रेल को संध्या 04 बजे से दिनांक 24 अप्रेल 2024 को सुबह 10 बजे तक राजभवन के आसपास चारो ओर निम्नानुसार मार्ग में सामान्य आवागमन बाधित रहेगा ।

निम्नानुसार मार्ग रहेगा बाधित

  1. कालीमाता मंदिर तिराहा से राजभवन की ओर
  2. खजाना चौक से राजभवन की ओर
  3. पुराना पीएचक्यू तिराहा से राजभवन की ओर
  4. बिजली आफिस तिराहा से राजभवन की ओर
  5. ⁠बंजारी चौक से राजभवन की ओर ट्रैफिक पुलिस की अपील
    प्रधानमंत्री के आवागमन के दौरान सुरक्षा के दृष्टिकोण से व्हीआईपी रूट एवं शहर के विभिन्न मार्गों में यातायात बाधित रहेगी। कृपया असुविधा से बचने के लिए अन्य वैकल्पिक मार्गो का उपयोग कर सुगम, सुरक्षित आवागमन करें।
GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button