National

पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों को दी पहले AIIMS की सौगात

Share

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात के द्वारका में विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद वह राजकोट पहुंचे। राजकोट में पीएम मोदी ने गुजरात के लोगों को पहले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) की सौगात दी।

बता दें, पीएम ने 2020 में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इसकी आधारशिला रखी थी। ये 1195 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। राजकोट एम्स के अलावा पीएम ने एम्स कल्याणी, एम्स मंगलगिरी, एम्स बठिंडा और एम्स रायबरेली का भी लोकार्पण किया है।

एम्स का लोकार्पण करने के बाद पीएम मोदी ने राजकोट में एक भव्य रोड शो किया। लोगों ने फूल बरसाकर मोदी का स्वागत किया। द्वारका की तरह राजकोट में भी पीएम मोदी ने विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। इसके बाद उन्होंने जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, ‘एक समय था, जब देश के सारे प्रमुख कार्यक्रम दिल्ली में ही होकर रह जाते थे। मैं भारत सरकार को दिल्ली से बाहर निकालकर देश के कोने-कोने में पहुंचा दिया। आज का यह कार्यक्रम भी इसी बात का गवाह है। आज इस एक कार्यक्रम से देश के अनेकों शहरों में विकास कार्यों का, लोकार्पण का और शिलान्यास होना। एक नई परंपरा को आगे बढ़ा रहा है।’

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button