ChhattisgarhMiscellaneous

बिजली आपूर्ति ठप्प, ग्रामीणों में रोष, लोडिंग बढ़ने के चलते नहीं हो पा रही आपूर्ति

Share

कांकेर। जिला मुख्यालय से लगे आस-पास के ग्रामीण क्षेत्रों में गर्मी शुरु होते ही लो-वोल्टेज व बिजली गुल की समस्या देखने को मिल रही है। धनेलीकन्हार मरकाटोला सब स्टेशन के अंतर्गत आने वालों गांवों में यह समस्या अब बढ़ता ही जा रहा है जिससे किसान खासे परेशान दिख रहे। कोदागांव के सरपंच व ग्रामीण इस समस्या को लेकर कलेक्टर को लिखित आवेदन भी दे चुके है।
ज्ञात हो कि धनेलीकन्हार मरकाटोला सब स्टेशन के अंतर्गत लगभग 25 से 30 पंचायत है जहां के किसानों द्वाकरा कई एकड़ खेतों में गर्मी फसल लगाया गया है अब बोर पंप के भरोसे किसान खेती कर रहे जिससे सब स्टेशन अंतर्गत कई गांवों में किसानों के खेतों में पानी नहीं पहुंचने से किसान बेहद परेशान है कई किसान तो खेतों में मवेशियों को छोड़ दिये है कम से कम किसानों के मवेशी तो भर पेट चारा खा सके यह माजरा ग्राम पंचायत पोटगांव के खासपारा का है जहां के किसान मनोज पाण्डे लगभग तीन एकड़ में गर्मी फसल बोर पंप के भरोसे लगाया है सभी खेतों में पानी नहीं पहुंचने के कारण खेतों में दरारें आ गई है व धान की हरी भरी खड़ी फसल सूख रहे जिससे किसान हताश होकर अपने मवेशी को खेत पर छोड़ दिया है इनका कहना है कि पिछले वर्ष भी हमने यहां तीन एकड़ में फसल लगाया था किन्तु इस वर्ष लो-वोल्टेज की समस्या विकराल हो गई है जिससे हमें आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है खेतों में लगाये बीज खाद के पैसे भी नहीं निकल पायेगा। इस समस्या से अवगत कराते हुए गांव के किसान नीलकमल साहू, परमेश्वर साहू,परिख साहू, डोमार साहू, हरिश यदु, पुनेश चुरेन्द्र, ओम कुमार, नरेश जांगड़े रुधिर साहू, उमराव निषाद, ललित पिद्दा, शोभा जैन मनबोध, प्रकाश कुबेर, मोती निषाद, सुनील जांगड़े, लोभान पिद्दा, बोधन यादव, कैलाश, शामरथ, पवन पाण्डे, जगत निषाद ने कहा कि नया खेतों में नया कनेक्शन देने के कारण यह समस्या और भी बढ़ रही जिस ओर विभाग को ध्यान देने की आवश्यकता है।
खेतों में डाले गये यूरिया भी नहीं भीग पाया
जैसे ही लोवोल्टेज की समस्या की जानकारी पायनियर को मिली तो तुरंत पायनियर की टीम वहां पहुंचे तो देखा गया कि खेतों में अच्छी फसल के लिए जो शासन द्वाीरा किसानों को यूरिया खाद्य दिया जाता है वह भी खेतों में वैसे के वैसे ही दिखा वह भी पानी नहीं मिलने के कारण घुल नहीं पाया जिससे फसल सूख गया व किसानों का पसीना भी ऐसी स्थिति को देख सूख गया।
बिजली बील हाफ के जगह बिजली आपूर्ति हुई हाफ
एक किसान ने यहां तक कह दिया की पिछले सरकार बिजली बील हॉफ की योजना बनाई थी लेकिन वर्तमान में बिजली आपूर्ति हॉफ हो गई है जिसके लिए शासन-प्रशासन को भी ध्यान देना चाहिए जिससे किसानों के हितैशी बनकर किसानों के वोट बटोरने वालें सच में किसानों की समस्याओं को महसूस कर सके व इस समस्या से किसानों को निजाद दिला सके।
24 घंटे में सिर्फ तीन से चार घंटे ही रहती है बिजली
इस संबंध में पोटगांव के कुछ किसान व गृहणियों से चर्चा करने पर उन्होंने बताया कि पिछले एक महिने से लगभग लोवोल्टेज की समस्या बनी हुई है जिससे खेती किसानों करने में तो परेशानी हो ही रही है लेकिन गांव के महिलाओं को भी इस लोवोल्टेज की समस्या से परेशानी उठानी पड़ रही है कुछ महिलाओं ने बताया कि कब बिजली गुल हो जाये और कब आये इसका कोई निश्चित समय नहीं होता जिसके चलते पेयजल व रोजमर्रा के उपयोग हेतु पानी सही ढंग से नहीं मिल पा रहा है। जिसके चलते कभी घंटो पानी के लिए इंतजार करना पड़ता है तो कभी कुछ देर के लिए ही पानी मिल पाता है।
केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण नल जल योजना भी ठप
कुछ ग्रामीणों ने बताया कि यहां आवासपारा में एक नवनिर्मित पानी टंकी नल जल योजना के तहत बनाया गया है किन्तु यह भी केवल बनकर तैयार हुआ है इसके लिए न बोर खनन हुआ है न ही इस पानी टंकी से गांव वालों को कुछ लाभ मिल पा रहा है जिसके चलते हमें आज भी कुछ हेण्डपंपो का ही सहारा लेना पड़ रहा है यदि यह जल्द ही शुरु हो जाता तो ग्रामीणों को राहत मिल पाता।
कोदागांव के ग्रामीण कलेक्टर को सौंप चुके है ज्ञापन
इस संबंध में कोदागांव के सरपंच पंचूराम नायक गुरुवार को ही कोदागांव के कुछ ग्रामीणों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंप इस विकराल समस्या से कांकेर कलेक्टर को अवगत भी कराया है।
किसानों की समस्याओं की ओर ध्यान देने की आवश्यकता-मंडावी
इस संबंध में पोटगांव के पूर्व सरपंच गिरधारी मंडावी ने बताया कि पोटगांव, बाबूदबेना, अण्डी, केवटीनटोला, धौराभाठ कोदागांव सहित अन्य गांव में लोवोल्टेज की समस्या विकराल रुप लेने लगी है जिससे कसान बेहद परेशान है गांव के किसानों की इस समस्या की ओर शासन-प्रशासन को ध्यान देना चाहिए यदि समय रहते इस समस्या से किसानों को राहत नहीं मिलती तो इसके लिए किसान उग्र आंदोलन भी कर सकते है।
लोड बढ़ने के चलते हो रही समस्या-सहायक अभियंता
इस संबंध में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता श्री हिड़को ने बताया कि सब स्टेशन एक ही होने के कारण लगभग पच्चीस से तीस गांवों को विद्युत आपूर्ति देने में परेशानी हो रही है फिर भी हम कोशिश करेंगे की किसानों को इससे राहत मिल सके। कुरुष्टीकुर में एक और सब स्टेशन बनना है जिसके लिए खम्बे गिर गये है लगभग एक महिने में यह सब स्टेशन तैयार हो जायेगा जिसके बाद किसानों को इस समस्या से राहत मिलेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button