Politics

बीजेपी प्रत्याशी सरोज पांडेय को चुनाव आयोग का नोटिस, जाने क्या है पूरा मामला

Share

Loksabha Election : लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत कोरबा लोकसभा क्षेत्र में 7 मई के मतदान होना है. कोरबा लोकसभा क्षेत्र अंतर्गत मनेंद्रगढ़ भरतपुर चिरमिरी जिले में भी चुनाव होने हैं. लेकिन तीसरे चरण के चुनाव से पहले कांग्रेस और बीजेपी में सियासी जंग छिड़ गया है. कांग्रेस ने बीजेपी पर आचार संहिता उल्लंघन का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से शिकायत की है. कांग्रेस की शिकायत पर चुनाव आयोग ने भी संज्ञान लिया और कोरबा लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी सरोज पांडेय को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर लोकसभा कोरबा में सियासी जंग छिड़ी हुई है. कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने चुनाव आयोग को पत्र लिखकर बीजेपी के खिलाफ शिकायत की थी. एमसीबी के कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव पत्र में बताया गया है कि नगर पालिक निगम चिरमिरी के शास्त्री स्टेडियम में बागेश्वर धाम सरकार पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री महाराज का धार्मिक कार्यक्रम आयोजित है. कांग्रेस का आरोप है कि भाजपा इस धार्मिक कार्यक्रम की आढ़ में प्रचार प्रसार करने में लगी है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button