Chhattisgarh

डिप्टी CM अरुण साव ने बिलासपुर में डाला वोट

Share

छत्तीसगढ़ के डिप्टी CM अरुण साव ने बिलासपुर के एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला। इस दौरान उन्होंने कहा कि आज तीसरे चरण का मतदान हो रहा है। मतदान केंद्र में आकर मैंने परिवार और कार्यकर्ताओं के साथ मतदान किया है। विकसित भारत के लिए लोगों में भारी उत्साह है। सुबह से ही लंबी लाइन लगी है। लोग निकलकर आ रहे हैं। ये उत्साह सरकार के पक्ष में है। अबकी बार 400 पार होने वाला है। छत्तीसगढ़ की 11 की 11 सीट भाजपा जीतने वाली है। बता दें कि बिलासपुर से भाजपा ने तोखन साहू और कांग्रेस ने देवेंद्र यादव को मैदान में उतारा है।

वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने सुबह रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने और उनकी मां अनिता बाबासाहेब कंगाले ने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर मतदान किया। वे मतदान शुरू होने के 15 मिनट पूर्व ही अपने मतदान केंद्र पहुंच गई थी। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला परिसर में दो मतदान केंद्र बनाए गए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button