CrimeNational

केरल में सेना के जवान पर जानलेवा हमला, बेरहमी से पिटाई के बाद पीठ पर लिखा PFI

Share

केरल के कोल्लम में सेना के एक जवान के साथ का बदसलूकी का मामला सामने आया है। 6 अज्ञात आरोपियों ने कथित तौर पर सेना के जवान पर हमला किया। हमलावरों ने जवान की पीठ पर ‘PFI’ लिख दिया।

आरोप है कि हमलावरों ने सेना के जवान शाइन कुमार के साथ पहले मारपीट की। फिर उन्होंने जवान की टी-शर्ट फाड़ दी और उनके हाथों को टेप के साथ बांध दिया। फिर उनकी पीठ पर पेंट से पीएफआई लिख दिया गया था।

बता दें पीएफआई का मतलब प्रतिबंधित इस्लामिक संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया होता है। गृह मंत्रालय ने पीएफआई को 5 साल के लिए प्रतिबंधित संगठन घोषित किया था।

इस बीच प्रवर्तन निदेशालय ने सोमवार को केरल में प्रतिबंधित इस्लामी संगठन के पूर्व सदस्यों से जुड़े कई ठिकानों पर छापेमारी की। प्रतिबंधित संगठन के लिए धन के कथित स्रोत का पता लगाने के लिए एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम और वायनाड जिलों में विभिन्न स्थानों पर तलाशी शुरू की गई। केंद्र सरकार ने पिछले साल सितंबर में गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत पीएफआई को ‘गैरकानूनी संघ’ घोषित किया था और उस पर पांच साल के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button