Business

नए साल के पहले दिन सस्ता हुआ सिलेंडर, जानिए क्या हैं नई कीमतें

Share

LPG Price Today: नए साल का आगाज हो चुका है. सरकार ने पहले ही दिन जनता को छोटा तोहफा दिया. सिलेंडर के दाम में आज से हलकी कमी की है. ऑयल मार्केटिंग कंपनियों की तरफ से एलपीजी सिलेंडर के नए रेट की जानकारी जारी की. ये बदलाव घरेलू उपभोग के सिलेंडर में नहीं बल्कि कमर्शियल सिलेंडर की कीमत जारी की गई.

इस साल लोकसभा चुनाव होने वाला है. जिसके कारण सरकार ने उम्मीद लगाई जा रही है कि चुनावी साल को देखते हुए जनता को एलपीजी सिलेंडर (LPG prices 1 januray 2024) के दाम में बड़ी कटौती का तोहफा मिले. इसके पहले चुनावी साल 2019 में 14 किलो वाले सिलेंडर के दाम में 120 रुपये की कटौती की गई थी. लेकिन इस बार ऐसा नहीं हुआ.

कमर्शियल सिलेंडर के दाम में आज बहुत कम रेट कम हुए हैं. नई दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दाम 1757 रुपये से कम करके 1755.50 रुपये कर दिया. यानी दाम में केवल 1.50 रुपये की कटौती की गई. मुंबई में 1710 रुपये वाला कमर्शियल सिलेंडर आज से 1708.50 रुपये में मिलेगा. ऐसे ही कोलकाता में भी दाम घटकर 1869 रुपये हो गए.

घरेलू सिलेंडर के दाम में कटौती को लेकर जनता को इन्तजार है. 30 अगस्त 2023 से अभी तक घरेलू सिलेंडर के दाम में कटौती नहीं की गई. आज भी उसी रेट पर मिल रहे हैं. हालांकि 30 अगस्त 2023 को घरेलू सिलेंडर के दाम में भारी कटौती हुई थी. पहले 14 किलो वाले सिलेंडर का दाम 1103 रुपये था. जिसमें 200 रुपये की कटौती के बाद दाम 903 रुपये कर दिए गए.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button