NationalPolitics

CM हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों के खिलाफ SC/ST एक्ट के तहत दर्ज कराई FIR

Share

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन से पूछताछ के बीच सीएम ने ईडी के खिलाफ ही एफआईआर दर्ज करा दी है. ईडी के अधिकारियों के खिलाफ सीएम ने यह एफआईआर एससी-एसटी थाने में दर्ज कराई है. हेमंत सोरेन ने ED अधिकारियों पर दिल्ली से लेकर रांची तक प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

हेमंत सोरेन ने बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के खिलाफ पुलिस में धुर्वा थाने में शिकायत दर्ज कराई है. ईडी वर्तमान में भूमि घोटाला मामले में सोरेन से पूछताछ कर रही है.

कथित भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी के अधिकारियों ने बुधवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से यहां उनके आवास पर एक पखवाड़े से भी कम समय में दूसरी बार पूछताछ शुरू की.

48 वर्षीय सोरेन, जो सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के कार्यकारी अध्यक्ष भी हैं, से पहले 20 जनवरी को मामले के संबंध में पूछताछ की गई थी. अधिकारी ने कहा, हालांकि, उस दिन पूछताछ अधूरी रही थी. उनसे सात घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की गई थी.

ईडी के अधिकारियों ने कहा कि सोरेन से झारखंड में “माफिया द्वारा भूमि के स्वामित्व को अवैध रूप से बदलने के एक बड़े रैकेट” की जांच के तहत पूछताछ की जा रही है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button