Crime

Chhattisgarh : सीबीआई का डर दिखा महिला डॉक्टर से 5.47 लाख की ठगी

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कोरबा में CBI का डर दिखाकर अज्ञात व्यक्ति ने महिला डॉक्टर को सीबीआई का डर दिखा कर से 5.47 लाख की ठगी कर ली। महिला डॉक्टर ने सिविल लाइन थाना रामपुर में मामले की शिकायत दर्ज कराई। सिविल लाइन थाना क्षेत्र के खरमोरा क्षेत्र का है। यहां निवासरत छाया गौतम मेडिकल कॉलेज में डॉक्टर है।

सिविल लाइन थाना प्रभारी सुमन पोया ने बताया कि किसी पार्सल को मलेशिया ब्राउन शुगर भेजने के नाम से अज्ञात व्यक्ति ने डॉक्टर गौतम को फोन किया। उसमें कई तरह की बातें करने के साथ धमकी दी, फिर दिल्ली आने को कहा गया। पुलिस और सीबीआई का डर दिखाकर धोखाधड़ी की गई।

ब्लैकमेल और ठगी करने वाले ने छाया गौतम को वीडियो कॉल करने के साथ यह भी बताया था कि इतना सब कुछ करने के बाद उनके खाते को लीगलाइज कर दिया जाएगा। रुपए वापस कर दिए जाएंगे। शिकायत पर पुलिस ने धारा 419, 420, 384, 468 और 471 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। पुलिस ने सिम नंबर 9852758177 के धारक के खिलाफ नामजद मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही मामला पुलिस की जानकारी में आने पर खाते को होल्ड कराया गया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button