ChhattisgarhUncategorized

हर पात्र हितग्राहियों तक पहुंचे केंद्र व राज्य सरकार की योजनाएं :- विधायक साहू

Share

बेमेतरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पथर्रा मे जनपद स्तरीय आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू सहित तहसीलदार, पटवारी सचिव सहित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे l शिविर मे विधायक साहू लोगों के साथ रूबरू होकर उनकी मांग व समस्याएं सुनी और निराकरण के लिए आवश्यक पहल करते हुए अधिकारियो को तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए l। शिविर के मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने ग्रामवासियों को जनसमस्या निवारण शिविर से लाभांवित होने का आग्रह करते हुए कहा कि शिविर में सभी विभागों के अधिकारी और मैदानी अमले मौजूद हैं। आप सभी अपनी तथा अपने वार्ड, गली, मोहल्ले की जरूरत, मांग एवं समस्याओं के बारे में अवगत करा सकते हैं, जिसे विचार में लाकर यथासंभव निराकरण करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि शिविर को औपचारिकता न बनाए और ग्राम वासियों की जो भी समस्याएं है उसका निराकरण करें।विधायक दीपेश साहू ने अधिकारियो को सख्त निर्देश देते हुए कहा की कोई भी पात्र हितग्राहियों सरकार की जनकल्याण कारी योजना से वंचित ना रहे l सभी पात्र हितग्राहियों को शासन की योजनाओं का लाभ मिले l शिविर में जनपद पंचायत,कृषि, उद्यानिकी, पशुपालन, मत्स्यपालन, स्कूल शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला और बाल विकास आदि विभागों के अधिकारियों ने विभागीय योजनाओं व हितग्राही मूलक योजनाओ की जानकारी देकर ग्रामवासियों को लाभांवित होने का आग्रह किया। राजस्व विभाग ने नामांतरण-बंटवारा, सीमांकन आदि राजस्व मामले मे तत्काल निराकरण करने के निर्देश दिए गए l साथ ही कहा की शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित होने के लिए नक्शा, खसरा, बी-वन, सहित अन्य दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। ऐसे दस्तावेजों के लिए जन सुविधा केंद्रों एवं लोक सेवा केंद्रों में संपर्क कर सकते हैं। विधायक ने कहा की लोगो को पेयजल, बिजली, सड़क,आदि मूलभूत सुविधा मे किसी प्रकार की समस्या ना हो अधिकारी गर्मी के दिनों मे ध्यान रखे l शिविर मे पात्र हितग्राहियों को नवीन राशन कार्ड का वितरण किया गया l कार्यक्रम मे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा, मोंटी साहू,परमेश्वर साहू निखिल साहू, विकाश घरडे, ग्राम पंचायत सरपंच उषा देवी पाण्डेय,संदीप खरे, समस्त विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे l

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button