New Delhi

अरविंद केजरीवाल अब पहुंचे सुप्रीम कोर्ट, गिरफ्तारी को HC ने माना सही

Share

Arvind Kejriwal News : दिल्ली शराब घोटाला केस में दिल्ली हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अब सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटा दिया है. अपनी गिरफ्तारी और ईडी की हिरासत को चुनौती देने वाली याचिका पर मंगलवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को झटका दिया. अदालत ने माना कि सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी कानून का उल्लंघन नहीं है.

हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि राहत पाने के लिए अरविंद केजरीवाल अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं..आज सुबह अरविंद केजरीवाल इस मामले की जल्द सुनवाई की मांग करेंगे.

दरअसल, दिल्ली हाईकोर्ट से कोई राहत पाने में असफल होने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ उच्चतम न्यायालय का रुख करेंगे. ‘आप’ ने साथ ही दावा किया कि तथाकथित आबकारी नीति घोटाला अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी को खत्म करने की सबसे बड़ी राजनीतिक साजिश है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button