National

ढही 5 मंजिला इमारत, मलबे में दबने से 2 की मौत मचा हाहाकार

Share

Kolkata के गार्डन रीच इलाके में एक निर्माणाधीन 5 मंजिला इमारत ढह गई. इस हादसे में 10 लोग मलबे में दब गए. जिनमें से दो लोगों की मौत की ख़बर आ रही है. जानकारी के मुताबिक, निर्माणाधीन इमारत के आसपास कई झोपड़ीनुमा घर हैं. इमारत इन्हीं में से एक झोपड़ीनुमा घर के ऊपर जा गिरी. इस हादसे में 10 लोग मलबे में दब गए जिन्हें रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.

अवैध निर्माण का आरोप
स्थानीय लोगों ने इलाके में अवैध निर्माण का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि ये सारा अवैध निर्माण प्रशासन की अप्रत्यक्ष मदद से चल रहा है. उनमें से कुछ ने आरोप लगाया कि ढही हुई इमारत भी अवैध रूप से बनाई जा रही थी.

2 लोगों की मौत की पुष्टि
मलबे में कई लोग दबने से घायल हो गए. घटना की सूचना मिलने पर कोलकाता पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं और बचाव अभियान शुरू किया. बचाव अभियान में प्रशासन के साथ स्थानीय लोगों ने भी मदद की. मलबे के नीचे से 10 लोगों को बचाकर नजदीक स्थित कलकत्ता मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में भर्ती कराया गया था. जिनमें से दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button