
धमतरी। आईएएस मयंक चतुर्वेदी ने जिला पंचायत धमतरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का पद ग्रहण किया। इस मौके पर कलेक्टर जय प्रकाश मौर्य ने मयंक चतुर्वेदी को शुभकामनाएं दी। ज्ञात हो कि मयंक चतुर्वेदी 2017 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। इससे पहले वे रायगढ़ और गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में बतौर एसडीएम रहे हैं। उन्होंने आज ही मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत धमतरी का पद ग्रहण किया है। वे जिला पंचायत धमतरी के 20 वें मुख्य कार्यपालन अधिकारी हैं।

धमतरी। जिले में आज 43 कोरोना संक्रमित मरीज की पहचान हुई है,जिसमें से 6 रिपीट पॉजिटिव मिले है,साथ ही 38 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। शुक्रवार को मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 6,कुरूद ब्लाक से 10,नगरी से 3,धमतरी शहर से 16 और मगरलोड से 8 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. डीके तुर्रे ने बताया कि आज धमतरी जिले से 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज की पहचान हुई है, जिसमें से 6 रिपीट पॉजिटिव है आज नए पॉजिटिव में 37 संक्रमित मिले हैं। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 111 हो चुकी है।
धमतरी
धमतरी शहर से मिले संक्रमित में आमापारा से 1, बांसपारा से 1, हटकेसर से 1,महात्मा गांधी वार्ड से 4,निजी स्कूल के पास से 3,पोस्ट ऑफिस वार्ड से 1,रत्नाबांधा चौक से 1, सोरीद से 1,सुभाष नगर से 2,विवेकानंद नगर से 1 संक्रमित मिले हैं।
धमतरी ग्रामीण
गुजरा ब्लॉक की बीएमओ डॉ.वंदना व्यास ने बताया की आज 6 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई हैं, जिसमें कुर्रा से 2, भटगांव से 1, बिजनापुरी से 1, डाही बगदेही से 1, गंगरेल से 1 संक्रमित मरीज मिले हैं।
कुरूद
कुरूद ब्लाक से मिले संक्रमित में अछोटी से 2,चारमुड़िया से 2, बाकली से 2, कोडेबोड से 2, कुरुद से 1, पुलिस स्टेशन कुरुद से 1 की पहचान हुई है।
नगरी
नगरी ब्लॉक से मिले संक्रमतो में डोंगरीपारा से 1,महमल्ला से 1 , नगरी से 1 संक्रमित मिले है।
मगरलोड
मगरलोड ब्लाक के अमलीडीह से 4, बोरसी से 1, गिरौद से 1, करेली बड़ी से 1, मगरलोड से 1 संक्रमित करेलीबड़ी से पहचान हुई है।
जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 7453 हो चुकी है,जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 545 है। धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 20, कोविड-19 केयर सेंटर कुरूद में 11 और कोविड-19 केयर सेंटर नगरी में 9 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही आज 38 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है,कुल 6797 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है

धमतरी। जिले में आज 49 कोरोना संक्रमित मरीज मिले है, साथ ही 45 लोगों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। गुरुवार को मिले संक्रमितों में से धमतरी ग्रामीण से 6,कुरूद ब्लाक से 8,नगरी से 11, धमतरी शहर से 21 और मगरलोड से 3 संक्रमित मरीज मिले हैं। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.डीके तुर्रे ने बताया कि आज धमतरी जिले से 49 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं। जिले से 1 संक्रमित मरीज़ की मौत हुई है,जो कि कोरोना संक्रमण व अन्य बीमारियों से ग्रसित थे। जिले में अब तक कोरोना मृतकों की संख्या 80 हो चुकी है।
धमतरी
धमतरी शहर से मिले संक्रमित में हटकेशर कॉलोनी से 4, रामबाग से 2, सिहावा रोड से 1, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी से 2, रिसाईपारा से 1, सदर रोड से 1, टिकरापारा से 1, जैनम हाइट्स से 1, आमतालाब रोड से 2, गोकुलपुर से 3 , डिपोपारा से 1, जोधापुर से 1 व 1 अन्य जगह से संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।
नगरी
नगरी ब्लॉक के खल्लारी से 1 , सेमरा से 1, घातुला से 3 , काशपुर से 1, भूरसीडोंगरी से 1 ,आमदी से 1 , पीएचसी सांकरा से 1,रतावा से 2 , संक्रमित मरीज मिले हैं।
मगरलोड
मगरलोड ब्लॉक के करेली से 1, सेउनघा से 1 , हरदी से 1 , संक्रमित मरीज की पहचान हुई है।
धमतरी ग्रामीण
गुजरा ब्लॉक की बीएमओ डॉ.वंदना व्यास ने बताया की आज 6 संक्रमित मरीजों की पहचान हुई है,जिसमें डोमा से 2 , पोटीयाडीह से 2, भानपुरी से 1 ,बोडरा एस से 1 संक्रमित मरीज मिले हैं।
जिले में अब तक मिले कुल संक्रमितों की संख्या 5239 हो चुकी है, जिसमें से एक्टिव केस की संख्या 455 है। धमतरी कोविड-19 अस्पताल में 16 और कोविड-19 केयर सेंटर कुरूद में 4 मरीजों का उपचार किया जा रहा है। वही आज 45 लोगों को स्वस्थ्य होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है,कुल 4693 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।

रायपुर। मरवाही उपचुनाव में कांग्रेस ने रिकार्ड जीत दर्ज की है। 21 चक्रों में तय मतगणना 22वें चक्र में पहुंची। 22वें राउंड के बाद कांग्रेस को 83,561 (478 पोस्टल बैलेट सहित) और भाजपा को 45,364 (171 पोस्टल बैलेट सहित) मत मिले। कांग्रेस प्रत्याशी केके ध्रुव ने 22वें राउंड में 38197 मतों की लीड बरकरार रखी। इसी तरह 21वें राउंड तक गिनती में कांग्रेस 37825 मतों से आगे रही। डॉ.केके ध्रुव (कांग्रेस) को 82894 मत व डॉ. गंभीर सिंह (बीजेपी) को 45069 मत मिले थे। डॉ.केके ध्रुव 37825 मतों से आगे चल रहे थे।

रायपुर। मरवाही उपचुनाव की जारी मतगणना के कुल 21 चक्र में से 13पूरे हो चुके हैं। 13वें राउंड तक की गिनती में कांग्रेस 22851 मतों से आगे चल रही है। डॉ. केके ध्रुव (कांग्रेस) को 51336 मत और डॉ. गंभीर सिंह (बीजेपी) को 28485 मत मिले हैं। इस तरह से कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह से 22851 मतों से आगे चल रहे हैं। इसी तरह 13वें राउंड तक डॉ. उर्मिला सिंह मार्को को 1428,पुष्पा खेलन कोर्चे को 450,बीर सिंह नागेश को 1176,रितु पन्द्राम को 4836, लक्ष्मण पोर्ते को 536,सोनमति सलाम को 1309 और नोटा के पक्ष में 2359 मत पड़े। इससे पहले 12वें राउंड तक की गिनती में कांग्रेस 20311 मतों से आगे चल रही थी। डॉ. केके ध्रुव (कांग्रेस) को 47221 मत और डॉ. गंभीर सिंह (बीजेपी) को 26910 मत मिले। इस तरह 12वें राउंड में कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव भाजपा प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह से 20311 मतों से आगे थे।

रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। दसवें राउंड राउंड की गिनती में कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव 40218 मत मिले वही बीजेपी प्रत्याशी डॉ. गंभीर सिंह 20342 मत मिले। दसवें राउंड के अंत तक कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. केके ध्रुव 19876 मतों से आगे मतों से आगे चल रहे हैं।

रायपुर। मरवाही उपचुनाव के लिए मतगणना जारी है। सातवें राउंड में कांग्रेस लीड पर है। जैसे-जैसे मतगणना के राउंड बढ़ते जा रहे हैं, कांग्रेस की लीड भी बढ़ रही है। सातवें राउंड तक की गिनती में कांग्रेस 17390 मतों से आगे है। डॉ. केके ध्रुव (कांग्रेस) को 30064 वोट और डॉ. गंभीर सिंह (बीजेपी) को 12674 वोट मिले हैं। डॉ. केके ध्रुव (कांग्रेस) 17390 मतों से आगे चल रहे हैं।

रायपुर। मरवाही उपचुनाव की जारी मतगणना में छठवें राउंड तक कांग्रेस लीड पर है। जैसे जैसे मतगणना के राउंड बढ़ते जा रहे हैं कांग्रेस की लीड भी बढ़ रही है। छठवें राउंड तक की गिनती में कांग्रेस 14676 मतों से आगे है। डॉ. केके ध्रुव (कांग्रेस) को 26183 वोट और डॉ. गंभीर सिंह (बीजेपी) को 11507 वोट मिले हैं। डॉ. केके ध्रुव (कांग्रेस) 14676 मतों से आगे चल रहे हैं।