National

पुंछ आतंकी हमले के पीछे पाकिस्तान की आतंकी संगठन PAFF का हाथ, ली हमले की जिम्मेदार

Share

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में वायुसेना के काफिले पर हुए आतंकवादी हमले की पाकिस्तान से जुड़े आतंकवादी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने हमले की जिम्मेदारी ली है. इस आतंकवादी संगठन अगले 20 दिनों में और भी ऐसे हमले करने का दावा किया है.

खुफिया सूत्रों के मुताबिक इस हमले की भूमिका 4 दिन पहले उसे समय बनी जब पाकिस्तान के सेना प्रमुख ने पाकिस्तान वायु सेवा के समारोह में बोलते हुए कश्मीर के लोगों को हर तरह से समर्थन देने का ऐलान किया. इसके फौरन बाद पाकिस्तान से आतंकवादी समूहों पर दबाव बनाया गया कि वह कोई बड़ी वारदात करें. खुफिया सूत्रों के मुताबिक कि इस हमले का मकसद श्रीनगर अनंतनाग बारामूला में होने वाले लोकसभा चुनाव में व्यवधान पैदा करना है और वोटरों को डराना है, जिससे वह वोट देने ना निकलें.

कौन है यह आतंकी संगठन
पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट यानी पीएएफएफ पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद का ही बदला हुआ रूप है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने के बाद हुई कई वारदातों में पीएएफएफ का नाम सामने आया है. यह आतंकी समूह खुद को अंसार गजवत-उल-हिंद के मारे गए कमांडर जाकिर मूसा से प्रेरित बताया है, जो वैश्विक आतंकी समूह अल कायदा के लिए वफादार माना जाता है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button