International

भारत ने रक्षा क्षेत्र में हासिल की बड़ी सफलता, ब्रह्मोस मिसाइलों का पहला सेट फिलीपींस किया रवाना

Share

भारत ने फिलीपींस को ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों की आपूर्ति शुरू कर दी है। इसके तहत ब्रह्मोस सुपरसोनिक मिसाइलों का पहले सेट फिलीपींस रवाना कर दिया गया है। दोनों देशों के बीच 2022 में इस हथियार प्रणाली को लेकर 375 मिलियन अमेरिकी डॉलर का सौदा हुआ था। भारतीय वायुसेना मिसाइलों के साथ अपना C-17 ग्लोबमास्टर मालवाहक विमान फिलीपींस भेज रही है। मिसाइलों को फिलीपीन मरीन कॉर्प्स को सौंपा जाएगा।

जनवरी 2022 में भारत और फिलीपींस ने 375 मिलियन डॉलर के समझौते पर हस्ताक्षर किए. समझौते के हिस्से के रूप में भारत-रूस का संयुक्त उद्यम ब्रह्मोस एयरोस्पेस प्राइवेट लिमिटेड मनीला को सुपरसोनिक ब्रह्मोस मिसाइल हथियार प्रणालियों के तीन निर्यात संस्करण प्रदान करेगा. प्रत्येक प्रणाली में दो मिसाइल लांचर, एक रडार और एक कमांड-एंड-कंट्रोल सेंटर शामिल है. पनडुब्बियों, जहाजों, विमानों या भूमि प्लेटफार्मों से 10 सेकंड के भीतर दो ब्रह्मोस मिसाइलें दागी जा सकती हैं.

इस सौदे में एक एकीकृत लॉजिस्टिक्स सहायता पैकेज और ऑपरेटरों और अनुरक्षकों के लिए प्रशिक्षण शामिल है, जिनकी द्वीप राष्ट्र फिलीपींस को ब्रह्मोस के लिए आवश्यकता होगी. समझौते पर हस्ताक्षर होने के दो साल बाद ब्रह्मोस का पहला बैच फिलीपींस में आ गया है. सूत्रों ने बताया कि शिपमेंट में पहली मिसाइल और अन्य ब्रह्मोस बैटरी सिस्टम शामिल हैं.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button