Politics

कांग्रेस ने आदिवासियों को सिर्फ वोटबैंक की तरह इस्तेमाल किया: CM साय

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण की तैयारी शुरू हो चुकी है। राजनीतिक दलों ने प्रचार-प्रसार तेज कर दी है। इस बीच मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय महासमुंद के खल्लारी विधानसभा पहुंचे, जहां उन्होंने बागबहरा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा की महासमुंद लोकसभा प्रत्याशी रूपकुमारी चौधरी के लिए 26 अप्रैल को वोट देने जाना है। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर जमकर निशाना भी साधा।

मुख्यमंत्री साय ने कहा कि विरोधी लोग भ्रम फैला रहे हैं कि महतारी वंदन योजना चुनाव के बाद बंद हो जाएगा, लेकिन मुख्यमंत्री के नाते मैं बताना चाहता हूं कि महतारी वंदन योजना जब तक हमारी सरकार रहेगी तब तक चलता रहेगा।


CM साय ने का योजना का पैसा हर महीने के पहले हफ्ते में मिलता रहेगा। मुख्यमंत्री साय ने कहा कि कांग्रेसी भ्रम फैला रहे हैं कि भाजपा कि सरकार आते ही संविधान के साथ छेड़छाड़ करेंगे और आरक्षण खत्म कर देंगे, लेकिन मैं बताना चाहता हूं कि हमारे प्रधानमंत्री मोदी ने कह दिया है कि आरक्षण कभी खत्म नहीं होगा। CM ने कांग्रेस के घोषणा पत्र में एक लाख की घोषणा को लेकर फॉर्म भराए जाने पर जनता से पूछा कि क्या आपको लगता है कि एक लाख रुपए मिलेगा। हमारे गांव में एक कहावत है कि ना नौ मन तेल होगा न राधा नाचेगी। छत्तीसगढ़ में हमारी सरकार है और केंद्र में उनकी सरकार आने की दूर-दूर तक कोई नामो निशान नहीं है। इन लोगों ने विधानसभा में भी ठगने का काम किया और अब लोकसभा में भी ठगने का काम कर रहे हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button