लेकर्स को डेनवर नगेट्स ने दी मात
/ खेलअन्तराष्ट्रीय
डेनवर/रायपुर। बोंस हेलैंड के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की बदौलत डेनवर नगेट्स ने एनबीए मुकाबले में लॉस एंजिलिस लेकर्स को 133-96 से हरा दिया। बोंस ने मैच में कुल 27 अंक अर्जित किए। निकोला जोकिक ने 17 अंक बनाए, 13 असिस्ट और 12 रिबाउंड किए। लेकर्स के लिए लेबोर्न जेम्स ने 25 अंक अर्जित किए, लेकिन वे भी टीम की लगातार तीसरी हार नहीं टाल सके।