विधानसभा बजट सत्र : प्रदूषण फैलाने वाले 12 उद्योगों पर हुई कार्यवाही : मंत्री अकबर
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
रायपुर। छत्तीसगढ़ के पर्यावरण मंत्री मो.अकबर ने विधानसभा में सत्ता पक्ष के वरिष्ठ विधायक धनेन्द्र साहू द्वारा लिखित प्रश्रों के लिखित जवाब में कहा पिछले दो वर्षों में रायपुर जिले में प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र नहीं लगाने वाले 12 उद्योगों के खिलाफ छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल ने कार्यवाही की है। मो. अकबर ने बताया कि राजधानी मेें प्रदूषणकारी प्रकृति के उद्योगों की संख्या 752 है। वायु प्रदूषणकारी प्रकृति के उद्योगों मेें वायु प्रदूषण नियंत्रण के लिए इलेक्ट्रोस्टेटिक प्रेसिपिटेटर ईएसपी बेंग फिल्टर, स्क्रबर, सायइक्लोन, डस्ट कलेक्टर, जल छिडक़ाव व्यवस्था आदि एवं जल प्रदूषणकारी प्रकृति के उद्योगों में जल प्रदूषण के लिए दूषित जल उपचार संयंत्र (ईटीपी) सेटलिंग टैंक, न्यूट्रालाईजेशन टैंक-रिसाईकलिंग सिस्टम आदि व्यवस्था है। उन्होंने यह भी बताया कि जिले के 740 प्रदूषणकारी प्रकृति के उद्योगों को प्रदूषण नियंत्रण संयंत्र स्थापित है। वहीं 12 में नहीं है जिनके खिलाफ विभाग ने कार्यवाही की है।