बंगाल के चुनाव में रोहिंग्या होंगे बीजेपी के चुनावी तीर उधर टीएमसी ने बीएसएफ के दुरुपयोग का आरोप लगाया
/ राजनीतिछत्तीसगढ़
कोलकाता/रायपुर। बंगाल का चुनाव इस बार बेहद दिलचस्प होगा। हर पार्टी अभी से अपने अपने हथियार तेज करने मे लग गई है। नए मुद्दे भी तेजी से तलाशे जा रहे हैं। सूत्रों की माने तो बीजेपी इस बार बांग्लादेशी और रोहिंग्या को चुनावी मुद्दा बनाने जा रही है। भाजपा के लोग इस बात को मुद्दा बना रहे हैं कि अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी व रोहिंग्या को मतदाता सूची में शामिल कर लिया गया है जो चुनावी समीकरण बिगाड़ सकते हैं। टीएमसी भी बीजेपी पर आरोप लगाने का कोई मौका नहीं चूकती। उसने इस बार बीएसएफ को अपने निशाने पर लिया है। बीएसएफ के बहाने वह सीधे सीधे केंद्र सरकार पर निशाना साध रही है। टीएमसी का कहना है कि बीएसएफ का नरेंद्र मोदी सरकार और भाजपा चुनाव में दुरुपयोग करने जा रही है। टीएमसी के आरोप पर बीएसएफ तक को सफाई देना पड़ गया कि उनका कोई राजनीतिक झुकाव नहीं है। वे निष्पक्ष है और अपनी भूमिका का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे।