किसान आंदोलन का 58वां दिन 11 वे दौर की चर्चा आज, सरकार का रुख नरम लेकिन किसान अड़े, टकराव जारी
/ भिन्न छत्तीसगढ़
दिल्ली/रायपुर। किसान आंदोलन का आज 58 वा दिन है और आंदोलन के खत्म होने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं। गणतंत्र दिवस करीब आने के साथ ही सरकार की चिंताएं भी बढ़ गई है। अब वह लगातार आंदोलन खत्म कराने का प्रयास कर रही है। सरकार के रुख में आई नरमी भी किसान आंदोलन की आग को शांत नहीं कर पा रही है। सरकार ने कल किसान आंदोलन को डेढ़ साल ओल्ड करने का जो प्रस्ताव दिया था उसे किसानों ने सिरे से खारिज कर दिया है। किसान अब इस बात पर अड़े है कि वह अपनी मांगों से टस से मस नहीं होंगे। हालांकि आज विज्ञान भवन में 11वें दौर की बातचीत किसानो और सरकार के बीच होनी है। लेकिन कुछ किसान नेताओं का रवैया साफ संकेत नहीं दे रहा है। किसानों के रवैये से यह साफ नजर आ रहा है कि वे अपनी मांगों से 1 इंच भी हटने को तैयार नहीं है। हालांकि सरकार इस मामले में लगातार लचीला रुख अपनाए हुए है फिर भी बात बनती नजर नहीं आ रही है।