Video: एसडीओ मिले कोरोना पॉजिटिव, वन विभाग ने लगाया कैंप, मिले 16 संक्रमित
/ भिन्न छत्तीसगढ़
गरियाबंद। कोविड 19 का कहर जिले में बढ़ रहा है। फॉरेस्ट कॉलोनी में मात्र 2 दिनों में 16 मरीज मिले हैं। दरअसल एक एसडीओ को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वन विभाग परिसर में जब कैंप लगाकर जांच की गई तो यहां 16 कोरोना संक्रमित पाए गए। इसी के साथ कुछ अन्य रिपोर्ट अभी आना बाकी है। विभाग के दोनों गेटों पर चौकीदार बैठाकर हर आने जाने वाले से पूछताछ कर ही प्रवेश दिया जा रहा है। कोरोना महामारी को लेकर टिका ईजाद होने के बाद गरियाबंद में विभिन्न अधिकारी कर्मचारियों को टीकाकरण किया गया।
इसके बाद से लोगों में यह भ्रम फैल गया था कि अब टीका लगने के बाद कोई दिक्कत या परेशानी नहीं होगा। इसके कारण लोग माक्स लगाना, हाथ धोना या कोरोना बीमारी से बचाव के अन्य तरीकों को छोड़ दिया था। फिर से कोरोना महामारी अपना रूप दिखाने लगा है। इसी के चलते आज स्थिति यह हो गई है कि कोरोना महामारी फिर से लौट रही है और मात्र 2 दिनों में ही गरियाबंद वन परिसर में 16 लोगों को कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इसके बाद से गरियाबंद के साथ ही वन परिसर में दहशत का माहौल है