आरक्षक ने खुद को गोली मारकर की खुदकुशी, मानसिक तनाव में था जवान
/ भिन्न छत्तीसगढ़
बीजापुर। सर्विस रायफल से खुद को गोली मारकर एक आरक्षक ने खुदकुशी कर ली। आरक्षक ने ड्यूटी के बाद थाना परिसर के अंदर गोली मारकर आत्महत्या की है। मृतक विनोद पोर्ते बिलासपुर के पाली ब्लॉक के सिरसा गांव का रहने वाला है। जवान पामेड़ थाना में पदस्थ था। बताया जा रहा है कि जवान कुछ दिनों से मानसिक तनाव में था। जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम के बाद जवान के शव को गृहग्राम भेजा जाएगा। एडिशनल एसपी जियारत बेग ने घटना की पुष्टि की है।