बजट में पेंशनरों के लिए महंगाई राहत का प्रावधान करें छत्तीसगढ़ सरकार : वीरेन्द्र नामदेव
/ भिन्न छत्तीसगढ़
रायपुर। भारतीय राज्य पेंशनर्स महासंघ के राष्ट्रीय महामंत्री व छत्तीसगढ़ राज्य संयुक्त पेंशनर्स फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र नामदेव ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को ट्वीट किया है। उन्होंने केंद्र की ओर से जुलाई 19 से घोषित और छत्तीसगढ़ में लंबित 5 प्रतिशत महंगाई राहत की राशि राज्य के पेंशनरों को भुगतान के लिए आगामी बजट में प्रावधान करने की मांग की है। पेंशनरों को महंगाई राहत देने के लिए मध्यप्रदेश राज्य पुनर्गठन अधिनियम की धारा 49 के परिपालन में मध्यप्रदेश शासन से सहमति की प्रकिया तुरन्त पूरी करने की मांग की गई है।
वीरेन्द्र नामदेव ने केंद्र की ओर से घोषित 5 प्रतिशत महंगाई राहत की राशि छत्तीसगढ़ सरकार के बजट से भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों को दिए जाने को घोर आपत्तिजनक बताया है। जब राज्य सेवा के अधिकारियों व कर्मचारियों को इसे देने पर रोक है,तो उन्हें भी क्यों दिया जा रहा है। जबकि मध्यप्रदेश, उत्तरप्रदेश सहित अन्य कुछ राज्य सरकारों ने भी भारतीय सेवा के अधिकारियों को महंगाई भत्ते देने पर रोक लगा रखी है। इधर छत्तीसगढ़ सरकार वित्तीय संकट का हल्ला करते हुए भी उन्हें भुगतान करके खजाना खाली कर रही है।