60 फुट गहरी खाई में गिरी कार, चार की मौत
/ भिन्न राष्ट्रीय
बीड/रायपुर। महाराष्ट्र के बीड जिले के एक गांव के पास एक कार के 60 फुट गहरी खाई में गिरने से चार लोगों की मौत हो गई है। एक व्यक्ति घायल हो गया है। दुर्घटना म्हासोबा वाड़ी फाटा के पास हुई। मृतकों 'की पहचान सतीश पंजुमल टेकवानी (58), उसके दो भाइयों शंकर (46) एवं सुनील (48) और भतीजे लखन महेश टेकवानी (20) के रूप में हुई है। दुर्घटना में उनका एक अन्य रिश्तेदार घायल हो गया।