ब्रेकिंग: डीजीपी का बड़ा खुलासा मोहाली रॉकेट ब्लास्ट मामले में था आईएसआई का हाथ
/ अपराधराष्ट्रीय
मोहाली/रायपुर। मोहाली रॉकेट ब्लास्ट मामले में डीजीपी वीके भावरा ने कहा कि केस का मुख्य आरोपी लखबीर सिंह लांडा है, जो कि गैंगस्टर था। वह साल 2007 में कनाडा चला गया था। ये हरविंदर सिंह रिंदा का गुर्गा है। उन्होंने कहा कि आईएसआई के सपोर्ट से बब्बर खालसा और रिंदा ने मिलकर इस घटना को अंजाम दिया था। इस मामले की जांच में पता चला कि निशान सिंह और चढ़त सिंह इनके साथ मिले हुए थे।
डीजीपी के मुताबिक बलजीत कौर और कंवर बाथ ने भी इनको अपने पास ठहराया था। निशान सिंह ने आरपीजी अरेंज किया, उस पर 14-15 केस हैं। बलजिंदर सिंह रैंबो ने एके—47 अरेंज की और चढ़त सिंह को मुहैया करवाई। उन्होंने कहा कि 7 मई को ये लोग मोहाली पहुंचे। इन लोगों ने मोहाली में वेव हाइट्स में रहने वाले जगदीप सिंह कंग को लॉजिस्टिक मुहैया कराई।